PM Modi Meets State CMs: पीएम मोदी ने कहा- Corona की दूसरी लहर को तुरंत रोकना होगा | वनइंडिया हिंदी

2021-03-17 308

Prime Minister Narendra Modi held a meeting with Chief Ministers and representatives of all states on Wednesday about the growing crisis in Corona. PM Modi has instructed all the states that once again there is a need to emphasize on testing, tracking and treatment. PM Modi said that if this wave of Corona is not stopped here, then the countrywide effect can be seen. And big news of the day.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों के साथ कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर मीटिंग की. पीएम मोदी ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि एक बार फिर टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोरोना की इस वेव को यहीं नहीं रोका गया तो देशव्यापी असर देखने को मिल सकता है. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Videos similaires